सोशल आर्मी टीम के जरिये आप पार्टी उत्तराखंड में कर रही मजबूत अपनी राजनीतिक जमीन,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

आप पार्टी ने सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की ही।, AK 7000 अभियान के तहत 7000 सोशल आर्मी टीम सूबे में बनाएगी। ताकि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी तेजी से अपनी राजनीतिक जमीन को और मजबूत कर सके।

वैसे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी इस AK 7000 यानि अरविंद केजरीवाल 7000 अभियान के तहत 7000 सोशल आर्मी टीम से अपनी ज्यादा उत्तराखंड के युवाओं के बीच ले जाना चाहती है क्योंकि आम आदमी पार्टी है जानती है कि सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात और विपक्ष को जवाब देने का सबसे सशक्त माध्यम सोशल मीडिया है आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में लगभग 28 लाख से ज्यादा फेसबुक यूजर है तो वही तीन लाख के करीब टि्वटर हैंडल है ऐसे में आम आदमी पार्टी 7000 सोशल आर्मी टीम के जरिए 2022 की तैयारियों में जुट गई है

आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तराखंड चुनावों को लेकर पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है।उत्तराखंड में भी केजरीवाल सदस्यता अभियान को मिले अपार सफलता को देखते हुए आप का हर कार्यकर्ता जोश से भर गया। आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की। विशाल चौधरी ने बताया,आप के सोशल विंग की अलग अलग जिम्मेदारियां देकर आप सोशल टीम को सशक्त बनाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया को लीड , आसुबोध दिओरी,जबकि को लीड,चंदन जोशी,दीप प्रकाश पंत,मनीष तिवारी,नीरज फर्सवान,आकाश मोहन दीक्षित करेंगे। इसके अलावा हर डिस्ट्रिक्ट में सोशल मीडिया इंचार्ज रखे गए हैं जिससे सोशल मीडिया के जरिए सशक्त रूप से आप जनता के बीच जा सके ।अल्मोड़ा से सोशल मीडिया डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चंद्र शेखर भट्ट,नैनीताल से मनोज सिंह शाही, पिथौरागढ़ से अशोक पांडे,उधम सिंह नगर से आयुष मेहरोत्रा,आमिर हुसैन,बागेश्वर से भीम कुमार,चंपावत से जीवन बिष्ट,देहरादून से सत्यम भाटिया,सुधीर कुमार पंत,हरिद्वार से पुलकित गोयल,अर्जुन भंडारी,चमोली से अनुराग पोखरियाल,रुद्रप्रयाग से सुनील भट्ट,टिहरी से रोहन रावत,उत्तरकाशी से नितिन चौहान,पौड़ी से अमन रावत को बनाया गया है जो जिले में सक्रियता के साथ सोशल मीडिया के जरिए आप को मजबूत करेंगे । इसके अलावा आप ने 70 विधानसभा में भी 70 सोशल इंचार्ज नियुक्त किए हैं जिनकी सूची भी जारी कर दी गई ।

आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है हर विधानसभा से 100 सोशल मीडिया की टीम बनाई जाएगी ताकि पूरे उत्तराखंड में 7000 सोशल टीम आर्मी आगामी चुनावों को लेकर काम करेगी।इसलिए आप AK 7000 अभियान के तहत जल्द ही पूरे प्रदेश में 7000 लोगों की टीम बनाएगी जिसमें हर विधानसभा में 100 लोगों की टीम का लक्ष्य रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here