देहरादून में 170 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ,उत्तराखंड में 530 नए कोरोना के मरीज आए

26 अगस्त को उत्तराखंड में 530 नए कोरोना के मरीज आए । 323 कोरोना के मरीज ठीक हुए । स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 26 अगस्त को कोरोना से 6 मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 219 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को देहरादून में कोरोना बम फूटा , देहरादून में 170 और हरिद्वार में 80 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।। इसके साथ ही उधम सिंह नगर में 64,नैनीताल में 81, टिहरी में 36 ,कोरोना पॉजिटिव मामले आए।न्यूज़

उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 16549 हो गयी है वहीं उत्तराखंड में 11524 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है अभी भी 4749 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 69.64 प्रतिशत हुआ है । तो अभी भी 14882 मरीजों के सैंपल के रिजल्ट आना बाकी है ।

LEAVE A REPLY