देहरादून:-उत्तराखंड में 06 अप्रैल को उत्तराखंड में 791 कोरोना के नए मरीज आये है । तो वही 351 लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं 06 अप्रैल 2021 को 07 मरीज की कोविड से मौत हुई है । इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोविड से रिकवर परसेंटेज की बात करें तो 93.29 प्रतिशत है
उत्तराखंड में जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट देखी जाए तो रुद्रप्रयाग में 5,अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 11, ,चमोली में 3 और चंपावत में 2 तो वही देहरादून में 303 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में 185 ने कोविड के मामले आए। इसी तरह से नैनीताल में 107 पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 45, टिहरी में 75 , उधम सिंह नगर में 41, उत्तरकाशी में 7
उत्तराखंड में अब तक 103602 को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रही है और 96647 कोविड- अब तक ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में अबतक 1736 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है । 06 अप्रैल को 48072 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है इसी के साथ 34968 लोगों की रिपोर्ट 06 अप्रैल को भेजी गई है अगर 17788 लोगों के कोविड रिपोर्ट आनी बाकी है।
वहीं आ गए पूरे उत्तराखंड में कोविड- से मरने वालों की संख्या लेकर 1736 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है । जिलेवार देखा जाए तो लोगों की मौत के आंकड़े इस तरह से है अल्मोड़ा में 26 बागेश्वर में 17 चमोली में 15 चंपावत में 9, देहरादून में 991, हरिद्वार में 169, नैनीताल में 240 ,पौड़ी गढ़वाल में 60 ,पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 ,टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 118 ,उत्तरकाशी में 17,
भारत में कुल सक्रिय मामले 7,88,223 तक पहुंच गए हैं। इन मामलों में अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों का 6.21 प्रतिशत शामिल है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में से 46,393 मामलों की कमी दर्ज की गई। देश के कुल सक्रिय मामलो में महाराष्ट्र का योगदान 57.42 फीसदी है।
06.04.2021 को 4 बजे तक हरिद्वार सीमा पर आने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चैकिंग की स्थिति:-1. सीमा में प्रवेश करने वाले:
वाहन : 2579, व्यक्ति : 17739
2. कुल कोविड टेस्ट : 7418
पॉजिटिव आये: 04
3. बिना कोविड टेस्ट लौटाए:
वाहन : 579 व्यक्ति : 2423