सीएम पुष्कर धामी कैबिनेट के बड़े महत्वपूर्ण फैसले

कैबिनेट के फैसले , कैबिनेट के सामने 25 प्रस्ताव आये , 1 प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया,

राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेज में 4 लाख से घटाकर 1 लाख 45 हजार  फीस की गई नॉन बांड किया गया , देश मैं सबसे कम की गई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई ,

गोल्डन कार्ड को लेकर कई कर्मचारियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएगी,

कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ने बोनस का  निर्धारण,

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान 387 पदों का  प्रावधान,

प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत,

लंबे समय से गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने की मांग कर रहे थे प्रदेश के कर्मचारी,

अटल आयुष्मान योजना के तहत कर्मचारियों को मिलेगा लाभ,

उत्तराखंड पदोन्नति सेवा नियमावली को लागू करने की कैबिनेट ने दी मंजूरी,

मुख्यमंत्री ने लिया फैसला दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो को सरकार देगी बोनस,

सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज  197 पद बढ़ाये गए,

आशा कार्यकत्रियों को 50 रुपये भ्रमण राशि को बढ़ाया गया,अब की जगह 100 भ्रमण राशि बढ़ाई गई,

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन के लिए शिथलीकरण नियमावली को कैबिनेट ने दी मंजूरी,

1 वर्ष के लिए शिथलीकरण नियमावली को किया जाएगा लागू,

रिटेल भंडारण नियमावली में संशोधन,

29 और 30 नवंबर को उत्तराखंड का शीतकालीन सत्र और मौजूदा  सरकार का अंतिम सत्र होगा गैरसैंण में होगा,

खनन भंडारण की क्षमता ढाई सौ मीटर की गई,

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रिवर दृजिंग पॉलिसी में आंशिक संशोधन

स्टोन क्रेशर नीति में आंशिक संशोधन,

पेयजल और सीवर में विलंब शुल्क को किया गया माफ मार्च 2022 तक कोई लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा,

मुख्यमंत्री पोषण योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी,

उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर को पदोन्नति का प्रावधान,

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में आंशिक संशोधन,

छात्रों को टैबलेट मुहैया कराने की डिमांड में किया संशोधन, अब 3GB की जगह 2GB रैम के टेबलेट छात्रों को देने का फैसला

LEAVE A REPLY