उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार, प्रशासन हाई अलर्ट पर

उत्तराखंड में 18 अगस्त शाम से 20 अगस्त तक भारी से भारी बारिश की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 18 अगस्त को रात 1बजे से 20 अगस्त तक प्रदेश के 5 जिलों में जिसमें पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली ,रुद्रप्रयाग, और उत्तरकाशी में भारी से भारी बारिश के आसार है ।
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को भारी बारिश के चलते सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 18 और 19 अगस्त को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,चमोली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है तो वहीं 20 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है

आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट को देखते हुए एनएच, पीडब्ल्यूडी ,एडीबी, बी आर ओ, सी पी डब्लू डी, को तैयार रहने के निर्देश दिया है ताकि अगर बारिश की वजह से सड़क बंद होती है तो तुरंत उसको खोला जाए वही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ,पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है आपदा प्रबंधन विभाग ने साफ निर्देश दिए है कि कोई भी कर्मचारी अधिकारी मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आपदा की स्थिति में लोगों को खाने पीने के साथ मेडिकल व्यवस्था भी कराने के पूरे निर्देश दिए गए हैं

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 18 अगस्त शाम से 20 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश के आसार है इसके साथ ही पूरे प्रदेश में इन 3 दिनों में लगातार बारिश जारी रहेगी

LEAVE A REPLY