सीएम पुष्कर धामी कैबिनेट के बड़े फैसले,शिक्षामित्रों का 20 हजार मानदेय किया

कैबिनेट के फैसले, 40 फैसलों  पर चर्चा हुई

– विधवा और वृद्धा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन को 1200 से 1500  किया गया

– शिक्षामित्रों को 15 हजार की जगह उसकी जगह 20 हजार किया गया

– राज्य आंदोलनकारियों के सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर राज्यपाल से अनुरोध किया गया

– कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण को लेकर के जाने फैसला सीएम पर छोड़ा

– राज्य में 112 आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 224 डॉक्टरों के पदों को मंजूरी

– पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा

-पेंशन के मामलों को सरकार ने सुलझया

एक विज्ञप्ति पर भर्ती कर्मचारियों को समान पेंशन कब मिलेगा लाभ

शिक्षा विभाग में भी सुलझा पेंशन का मामला

एक ही विज्ञप्ति पर भर्ती शिक्षकों को मिलेगा पेंशन का लाभ

पुरानी पेंशन का मिलेगा शिक्षकों का लाभ

– गंगोलीहाट को नगरपालिका बनाए जाने का फैसला लिय

– सभी पूर्व सैनिकों को हाउस टैक्स माफ,

– उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड डाटा सेंटर पॉलिसी 2022 को मंजूरी,

– किसानों के हित में लिया गया फैसला, फसल बीमा पर किसानों का शेयर 2% से घटाकर 1% किया गया,

– किसानों के लिए मंडी शुल्क में की गई कमी, मंडी टैक्स 2% से घटाकर 1% से आधा परसेंट किया

– मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना में राशन डीलर को 50 रुपये लाभांश मिलेगा,

LEAVE A REPLY