उत्तराखंड की अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा उपचुनाव का 17 अप्रैल को मतदान होना है और 2 मई को चुनाव का परिणाम आना है ऐसे में सल्ट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इसके लिए प्रत्याशी के चयन के लिए बीजेपी ने तीन सदस्यीय समिति बनाई है। इसमें कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य , राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत व बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट शामिल है। यह समिति सल्ट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर कल दोपहर तक पैनल पार्टी प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी। 20 मार्च को पार्टी की चुनाव संचालन समिति की देहरादून में बैठक है और इसमें पार्टी हाईकमान से रायशुमारी कर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। वही सल्ट विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। किसी अन्य विधायक के सीएम के लिए सीट छोड़ने की चर्चाओं को लेकर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि किसी भी सीट पर कोई भी निर्णय पार्टी आलाकमान करता है।