वन विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री धामी को लिखा लैटर ,

भाजपा के लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने वन विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लैटर लिखा है। भाजपा विधायक दिलीप रावत ने लिखा है कि उनकी विधानसभा के अंतर्गत  कालागढ़ वन प्रभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है विधायक ने लिखा की टाइगर सफारी दीवार निर्माण भवन निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए के कार्य नियमों की ताक पर रख किये जा रहे हैं। पत्र में लिखा है कि एक तरफ वन अधिनियम की आड़ में कोटद्वार में कोटद्वार कालागढ़ मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ वन अधिनियम की अनदेखी कर अवैध खनन कर वन भूमि पर निर्माण कार्य करवाये जा रहे है   कि कोटद्वार में पिछले 4 वर्षों से अवैध खनन और हाथी दीवार का कार्य कर करोड़ों रुपए का कार्य बिना किसी टेंडर के किया जा रहा है। विधायक दिलीप रावत ने लिखा कि मेरे बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है दूसरी और ईमानदार मुख्य वन संरक्षक को पद से हटा दिया गया है ताकि अवैध कार्यों पर पर्दा डाला जा सके वन प्रभाग अधिकारी लैंसडाउन दीपक सिंह के द्वारा राजनीतिक हस्तक्षेप और भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए गए हैं इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए

LEAVE A REPLY