भाजपा का संगठन ही सेवा कार्यक्रम 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक

भाजपा संगठन 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह दीनदयाल जयंती और गांधी जयंती से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है …जिसके लिए उत्तराखंड भाजपा संगठन ने राजपुर के विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास को संयोजक बनाया है…. तो वही प्रदेश सचिव सह संयोजक आदित्य चौहान और प्रदेश सचिव पुष्कर सिंह का काला को बनाया गया है
दरअसल कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान संगठन ही सेवा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम प्रदेश भर में चलाए जा रहे हैं…. और आगे इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार कई और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे……वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के अनुसार संगठन ही सेवा के कार्यक्रमों को ठीक से क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश स्तर पर प्रत्येक कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु एक संयोजक और दो सह संयोजक की टीम बनाई गई है…… जो सेवा सप्ताह से लेकर गांधी जयंती तक होने वाले सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक किए जाने की योजना बनाकर उनका चिंतन और रिपोर्ट तैयार करेगी …..
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 70 वा जन्म दिवस है इसको लेकर पार्टी हर साल कई कार्यक्रम आयोजित करती है …जिसमें विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम होते हैं… वही भाजपा संगठन ने तय किया है …कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक मंडल में 70 दिव्यांगों के लिए विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंगों और उपकरणों का वितरण किया जाएगा…. 70 गरीब भाई-बहनों को चश्मा वितरण किया जाएगा इसके साथ ही जिले के 70 गरीब बस्तियों और चिकित्सालय में फल वितरण किया जाएगा

LEAVE A REPLY