सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार .चंडीगढ़ में एक लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ….

चंडीगढ़ में सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एक लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । देहरादून के थाना कैंट में तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी को सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैसीनियर सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी से 1 लाख की रिश्वत मांगी थी …

इस मामले पर सीबीआई को शिकायत की गई और सीबीआई ने जाल बिछाते हुए हेमंत खंडूरी नाम के सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ..प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सीनियर सब-इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी एक केस की जांच विवेचना के चलते चंडीगढ़ गए हुए थे. वहां उन्होंने केस के मामले में एक लाख की रिश्वत ली. इसी लेने देन के दौरान रिश्वत लेते समय सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

फिलहाल सीबीआई हेमंत खंडूरी से जुड़े कुछ ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही कर रही है। खास बात यह है कि इससे पहले भी उत्तराखंड पुलिस पर ऐसे कई गंभीर आरोप लग चुके हैं । यहां तक की इससे पहले उत्तराखंड पुलिस के कुछ कर्मियों पर लूट करने तक का मामला सामने आ चुका है। साफ है कि उत्तराखंड पुलिस की छवि को इससे खासा नुकसान हुआ राज्य पुलिस की वर्दी पर एक और बड़ा दाग लगा है।

अब सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सीबीआई की टीम ने दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इतना ही नहीं सीबीआई की टीम सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी से रिश्वत लेने के मामले में अन्य तरह के दस्तावेज भी जुटा रही है.फिलहाल इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई बयान नही सामने आया है। और इस मामले में कोई भी कुछ नही  बो रहा है सूत्रों के मुताबिक बड़े अधिकारी पूरी आधिकारिक जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह  सकेगा।

LEAVE A REPLY