कोरोनावायरस लगातार देश में फैल रहा है लगाता कोरोना के मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन दी है उसका पालन लोग नहीं कर रहे हैं यही वजह है कि उत्तराखंड राज्य में अभी तक 2 लाख लोगों पर एक्शन लिया जा चुका है तो वही 11 करोड़ जुर्माना भी वसूल किया गया है ।
लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 27701, मास्क न पहनने पर 210078, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 902, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 211 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की गयी है और कुल 4666 मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही पुलिस एक्ट के अंतर्गत 1.89 करोड़, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 7.24 करोड़, डीएम एक्ट व माहमारी विनियमावली के अन्तर्गत 2.23 करोड़ कुल 11.37 करोड़ रूपए का संयोजन शुल्क जुर्माना वसूला गया है
एहतियातन अभी तक 1970 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन किया गया, जिसमें से क्वारन्टाइन अवधी पूर्ण करने के पश्चात 1659 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं। साथ ही 221 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजीटिव पाये गए, जिसमें से 132 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं और 88 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी करने लगे हैं।