शाही स्नान सफलतापूर्वक होने पर सीएम तीरथ ने किया धन्यवाद,

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शाही स्नान सफलतापूर्वक हुआ है , अखाड़ा परिषद और साधु संतों का पूर्ण रुप से सहयोग मिल रहा है शाही स्नान में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई साधु संत समाज जो सुविधाएं मांग रहा था सरकार ने वह सभी सुविधाएं मुहैया कराई है साधु संत समाज बिल्कुल प्रसन्न है इसके साथ ही आने वाले श्रद्धालु पर सरकार के इंतजाम से संतुष्ट है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी अधिकारियों पुलिसकर्मियों अर्धसैनिक बल और जो भी कुंभ में ड्यूटी कर रहे हैं उन को तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने उनकी वजह से ही शाही स्नान सफलतापूर्वक हुआ है। मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों का भी दिल से आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम श्रद्धालुओं ने भी भारी तादात में आकर गंगा स्नान किया है इसके साथ ही सुबह 8:00 बजे तक आम लोगों के लिए दान करने का वक्त दिया था और उसके बाद अखाड़ों ने स्नान किया है

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद भी दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन राज्य सरकार ने करवाया है।

उत्तराखंड सरकार ने भारत सरकार द्वारा दिए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पालन किया है।

LEAVE A REPLY