प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा की कोरोना से मौत,प्लाटून कमांडर को सीएम त्रिवेंद्र रावत और डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 46 वीं वाहिनी पीएसी के प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय शिवराज सिंह राणा इस कठिन दौर में जनसेवा करते हुए कोरोना संक्रमित हुए थे। कोरोना योद्धा शिवराज सिंह राणा के बलिदान को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वर्गीय शिवराज सिंह राणा के परिवार के साथ है।

वही पुलिस महानिदेशक अनिल के0 रतूड़ी ने कहा कि हम अपने परिवार के एक कर्मठ और बहादुर योद्धा प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया। इस कठिन समय में शिवराज सिंह राणा की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी। उत्तराखंड पुलिस उनको व उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।

प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा, 46वीं वाहिनी पीएसी, ऊधमसिंहनगर “बी” दल में नियुक्त और वर्तमान में देहरादून में ड्यूटीरत थे। दिनांक 21 अगस्त को स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे राजकीय दून चिकित्सालय, देहरादून गए थे, जहां कोविड-19 की जांच में पाॅजिटिव पाए जाने पर उन्हें उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान आज दिनांक 25 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गयी। अशोक कुमार महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी एवं अरूण मोहन जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने पुलिस लाइन देहरादून में पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से दिवंगत शिवराज सिंह राणा को श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY