ऋषिकेश में 20 साल से चल रही मांग हुई पूरी, टिहरी बांध विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र के 7 गांव बने राजस्व ग्राम

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में टिहरी बांध विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित 7 गांवों को राजस्व ग्राम बनाए जाने की सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए पशुलोक विस्थापित क्षेत्रवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 20 साल से लंबी चले मांग को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरा किया है विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वहां के लोगों ने इस मांग के लिए कई आंदोलन भी किए हैं और लगातार सरकारों से गुजारिश भी की थी लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पाई लेकिन प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने लोगों की मांग पूरी की है और 7 गांव राजस्व ग्राम बनाए गए हैं

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि असेना, डोबरा, मालीदेवल, सिराई, विरयाणी, लमबागड़ी एवं होजीयान गॉवों को राजस्व ग्राम बनाए जाने के बाद इन गांव के क्षेत्रवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा एवं ग्राम पंचायतों का भी गठन हो सकेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन गांव के लोग विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोट डाल सकते थे लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ही वोट नहीं डालते थे इस शासनादेश होने के बाद ये ग्रामीण त्रिस्तरीय पंचायतों में वोट डाल सकेंगे और अपना ग्राम प्रधान भी चुन सकेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी योजनाओं का भी लाभ इन गांवों को नहीं मिल पाता था चाहे इसमें केंद्र सरकार की योजनाएं हो या फिर राज्य सरकार की योजनाएं इन सात गांव को लाभ नहीं मिल पाता था और यह समस्या एक दो साल नहीं बल्कि 20 साल से समस्या चल रही थी अभी समस्या का निराकरण राज्य की जनता व सरकार ने कर दिया है जिससे आप यहां के लोग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे और विकास के राह पर चल सके

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र की 20 वर्षों की समस्या का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र द्वारा समाधान किया गया है।जिससे क्षेत्र के लोग उत्साहित है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विस्थापित क्षेत्र के वासियों की ओर से भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

escort izmir

izmir bayan escort

izmir escort bayanlar

antalya escort bayan

antalya escort kızlar

porno indir

müzik indir

LEAVE A REPLY