उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट 2630 मामले ,12 लोगो की मौत

उत्तराखंड में 18 अप्रैल को 2630 कॉविड पॉजिटिव मरीज आये वही 708 मरीज ठीक होकर अपने घर गए ,लेकिन 18 अप्रैल को 12 लोगों की मौत कोरोना के वजह से भी हुई है । उत्तराखंड में अब तक 1868 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है

प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो 86 कंटेनमेंट जोन है जिसमें देहरादून में 44 हरिद्वार में 08 नैनीताल में 26 और पौड़ी जिले में 3 कंटेनमेंट जोन है

उत्तराखंड में जिलेवार देखें पॉजिटिव केस
तो अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 15  चमोली में 61, चंपावत में 15, देहरादून में 1281,  हरिद्वार में 572,नैनीताल में 186, पौड़ी में 133, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 129 ,उधम सिंह नगर में 161 और उत्तरकाशी में 25 पॉजिटिव केस आए हैं

वहीं उत्तराखंड में कोविड-19 के कारण जिलेवार मौत के आंकड़े देखें तो अल्मोड़ा में 27 बागेश्वर में 17 चमोली में 19 चंपावत में 11 देहरादून में 1067 हरिद्वार में 186  नैनीताल में 258 पौड़ी में 62 पिथौरागढ़ में 48 रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी में 18 उधम सिंह नगर में 127और उत्तरकाशी में 18 लोगों की मौत अब तक हुई है

LEAVE A REPLY