वृक्षों से मित्रता पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक: डॉक्टर धन सिंह रावत

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दून विश्वविद्यालय परिसर में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता तथा आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों को संदेश देते हुये उन्होंने कहा कि हमें वृक्षों को अपना मित्र बनाना होगा वृक्षों के साथ मित्रवत व्यवहार से ही हम बनो व जंगलों को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखंड का विशिष्ट स्थान वह विशेष भूमिका रही है । वृक्षों के संरक्षण से जल संरक्षण होता है और जल जीवन के लिए आवश्यक है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं वृक्षों के संरक्षण की दिशा में अनवरत कार्य करने की आवश्यकता है। और यह पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा । इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने भी वृक्ष लगाया और कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में औषधीय वनस्पतियों का रोपण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा । वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल वित्त नियंत्रक डी सी लोहानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एच सी पुरोहित उप कुलसचिव  नरेंद्र लाल मुख्य छात्रावास वार्डन डॉ सुनीत नैथानी प्रोफेसर हर्ष डोभाल डॉ सुरेंद्र सिंह सुथार डॉ विपिन सैनी डॉ उज्जवल कुमार सहित विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं शिक्षकों ने भाग लिया एवं वृक्षारोपण किया।


istanbul escort bayanlar


izmir escort bayanlar

LEAVE A REPLY