उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने जा रही है।। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 9 व 10 दिसंबर को होने वाली शीतकालीन सत्र मे कांग्रेस के विधायक सरकार को सदन के भीतर घेरेंगे, तो वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व खुद पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैण पहुंचकर सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे । उन्होंने सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार को गैरसैंण में ठंड अधिक लगती है इसलिए गैरसैंण में सत्र ना करवा कर देहरादून में सत्र करवाया जा रहा है।।