2024 में राजनीति से संयास लेंगे हरीश रावत ?

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे 2024 में राजनीति से संयास ले लेंगे । सोशल मीडिया में हरीश रावत ने लिखा है कि  #

त्रिवेंद्रसरकार के एक काबिल #मंत्री जी ने जिन्हें मैं उनके राजनैतिक आका के दुराग्रह के कारण अपना साथी नहीं बना सका, उनकी सीख मुझे अच्छी लग रही है। मैं #संन्यास लूंगा, अवश्य लूंगा मगर 2024 में, देश में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संवैधानिक लोकतंत्रवादी शक्तियों की विजय और श्री #राहुलगांधी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही यह संभव हो पायेगा, तब तक मेरे शुभचिंतक मेरे संन्यास के लिये प्रतीक्षारत रहें।

उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए अब साल भर का समय रह गया है ऐसे में राजनीतिक दल ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन वही उत्तराखंड कांग्रेस अभी गुटबाजी और अंदरूनी कलह से ही जूझती नजर आ रही है दरअसल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत इन दिनों सोशल मीडिया में लगातार बयान देते नजर आ रहे हैं । लेकिन अब हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है जिसमें कहा है कि वे 2024 में राजनीति से संयास ले लेंगे ऐसे में उत्तराखंड में कांग्रेस में एक बड़ी अंतर कलह है नजर आ रही है और वही हरीश रावत सोशल मीडिया पर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 2017 के चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी उन्हीं की बनती है और यह उन्होंने पहले भी सार्वजनिक मंचों से कबूल किया है ले

उत्तराखंड बनने के बाद अब तक उन्होंने चुनावी युद्ध में नायक की भूमिका निभाई है हरीश रावत ने लिखा है कि चुनावी हारों के अंग गणित शास्त्रियों को अपने गुरुजनों से पूछना चाहिए कि वह उन्हें अपने जीवन काल में कितनी चुनावी लड़ाइयां लड़ी है और उनमें से कितने को जिताया है सबसे बड़ी बात हरीश रावत यहां तक लिखते हैं कि कि मेरे शुभचिंतकों को मेरे सन्यास के लिए अभी प्रतीक्षा करनी होगी


instagram satın al takipçi


instagram takipçi satın al

LEAVE A REPLY