उत्तराखंड के पास नहीं है पर्याप्त ऑक्सीजन कंटेनर्स ,12 कंटेनर्स चाहिए मात्र 2 मौजूद ,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की लहर दिन पर दिन बढ़ती जा रही है हर दिन बढ़ती मरीजों की संख्या शासन-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है लेकिन ऐसे में इस वक्त कोरोना के मरीजों को सबसे महत्वपूर्ण हॉस्पिटल में ऑक्सीजन लेकिन लोगों को ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं मिल पा रहे हैं पर आपको जानकर हैरानी होगी उत्तराखंड 12 ऑक्सीजन कंटेनर्स चाहिए पर अभी 2 कंटेनर  है  शुक्रवार तक 4 और कंटेनर मिल जाएंगे ,

केंद्र की ओर से 183 मेट्रिक टन आक्सीजन का आवंटन हुआ है। जिसमें 60 मेट्रिक टन राज्य के बाहर से आना है , जिसमें 40 मीट्रिक टन  झारखण्ड से और 20 मीट्रिक टन  दुर्गापुर बंगाल से आना है, जिसके लिए 12 आक्सीजन कंटेनर की आवश्यकता है , आज 2 कंटेनर उपलब्ध हुए हैं, शुक्रवार तक 4 और कंटेनर मिल जाएंगे, अभी मरीजों के हिसाब से व्यवस्था ठीक है, लेकिन अगर मरीज बढ़ते हैं तो और कंटेनर्स की आवश्यकता पड़ेगी।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और आईसीयू मिलाकर कुल 165.18 मेट्रिक टन आक्सीजन की आवश्यक्ता है। अभी जो बेड भरे हैं उसके हिसाब से 130 मीट्रिक टन  आक्सीजन की जरूरत है । अभी राज्य में 126 मीट्रिक टन  उपलब्ध हो रही है, 5 मीट्रिक टन  ऑक्सीजन अस्पतालों के प्लांट से उपलब्ध हो रही है, वहीं जल्दी ही 4 मीट्रिक टन  ऑक्सीजन नये अस्पताल प्लांट्स से  मिल पायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here