मैं नहीं हम की भावना से करे काम …नड्डा ने दिया मूलमंत्र …..

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों विधायकों और सांसदों का मार्गदर्शन किया…. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी नेताओं को मैं नहीं हम की भावना के जरिये जनता के बीच जाने का संदेश दिया……केंद्र सरकार के कार्यों व उपलब्धियों को पार्टी नेताओं के बीच रखा। कोविड- 19 में मोदी सरकार के कार्यों को गिनाया….. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कोविड में किये गए मैनेजमेंट की पूरे विश्व ने तारीफ़ की- समय पर लॉकडाउन के फैसले की सभी ने सराहना की देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री के फैसले के साथ मजबूती से खड़ा रहासबसे बड़ी बात यह रही कि जेपी नड्डा ने नेताओं को अनुसाशन व सही आचरण का पाठ पढ़ाया कहा ‘मैं ‘ की भावना छोड़कर ‘हम’ की भावना अपनानी होगी, एक दूसरे का सम्मान करना सीखना होगा ।हमें दूसरों के लिए कुर्सी छोड़ना भी सीखना होगा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में 2022 के होने वाले चुनावों का मूल मंत्र हम भी दिया और कहा कि राज्य सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो बातें कही है उन बातों को लेकर अब सभी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के बीच जाएंगे और ना सिर्फ राज्य की बल्कि केंद्र की मोदी सरकार के किए गए कामों को भी जनता के बीच रखेंगे। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं नहीं हम का सिद्धांत याद रखें और जनता से हमेशा जुड़ाव रखें
tiktok takipçi satın al


ucuz takipçi satın al


türk takipçi satın al

LEAVE A REPLY