भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों को 20 दिन का अल्टीमेटम दिया है और निर्देश दिए है कि सभी मंत्री अपने जिलों में जाकर प्रवास करें ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार और संगठन को आपसी तालमेल के साथ जनता के बीच जाने को कहा है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में दौरा करने और रात्रि विश्राम और भोजन करने के भी निर्देश दिए हैं 20 दिन के बाद एक बार फिर से मंत्रियों के इन जिला प्रवासी की रिपोर्ट पर समीक्षा की जाएगी एक तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रियों को बड़ा मैसेज दिया है कि सिर्फ एक विधानसभा में नहीं बल्कि सभी विधानसभाओं में कैबिनेट मंत्री जाएं और ना सिर्फ राज्य की बल्कि केंद्र सरकार की नीतियों को जनता के सामने रखें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ तौर पर निर्देश दिए है की पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करें उनके घर पर बात करें इसके साथी संगठन और सरकार में कैसे बेहतर और तालमेल हो सकता है उसके लिए भी अपने जिलों में जाकर प्रवास कर सामंजस्य बिठाये,।