उत्तराखंड में पेंशनर और कर्मचारी संकट में,10 हजार पेंशनरों और कर्मचारियों से बड़ी रिकवरी,

उत्तराखंड में नया साल शायद 10 हजार पेंशनरों और कर्मचारियों के लिए अच्छा नहीं होने वाला है । क्योंकि 10 हजार  पेंशनरों और कर्मचारियों से जल्द रिकवरी होने वाली  हैं दरअसल एसीपी और स्टाफिंग पैटर्न का दोहरा लाभ लेने के कारण प्रदेश के 5 हजार  पेंशनर और 5 हजार  ही कर्मचारी से फाइनेंस डिपार्टमेंट रिकवरी करेगा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन रिटायर पेंशनर से भी रिकवरी की जाएगी जो इन 5 हजार  पेंशनरों में आते हैं ..

कई पेंशनरों की सर्विस बुक डायरेक्टेड ने विभागों को वापस लौटा दी है लौटाई गई सर्विस बुक करीबन 500 पेंशनरों की बताई जा रही है दरअसल डायरेक्टेड ने साफ कर दिया है कि सबसे पहले इन से रिकवरी सुनिश्चित की जाएगी उसके बाद पेंशन के लिए आगे की कार्रवाई यानी फाइलें बढ़ाई जाएंगी

उत्तराखंड वित्त विभाग के मुताबिक मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने अपनी सर्विस के दौरान स्टाफिंग पैटर्न और एसीपी का दोहरा वित्तीय फायदा लिया था अब ऐसे में इनसे रिकवरी के आदेश फाइनेंस सेक्शन की ओर से जारी पहले किया गया है की जो भी इस तरह के कर्मचारी है जिन्होंने स्टाफिंग पैटर्न और एसीपी दोहरा फायदा उठाया है उनसे वसूली की जाए,

उत्तराखंड के फाइनेंस सेक्रेट्री अमित नेगी के मुताबिक डिपार्टमेंट ने ऑर्डर पहले ही जारी कर दिया था अब सिर्फ इस पर अमल होना है डिपार्टमेंट की ओर से साफ कहा गया है कि जिन्होंने स्टाफिंग पैटर्न और एसीपी का दोहरा लाभ लिया है उनसे वसूली या रिकवरी जरूर की जाएगी। अब इस मामले को देख मिनिस्टीरियल कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है जिस पर शासन ने मिनिस्टीरियल कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुधवार 24 मार्च यानी आज बुलाया है

जानकारी के मुताबिक फाइनेंसियल डिपार्टमेंट 10 हजार  पेंशनरों और कर्मचारियों से जो वसूली करने जा रहा है उसमें कर्मचारी से लगभग तीन से चार लाख रुपए की रिकवरी हो सकती है वैसे काम कर रहे कर्मचारियों के साथ ही हाल में रिटायर हुए कर्मचारी भी इसमें शामिल है सबसे महत्वपूर्ण और परेशानी की बात उन पेंशनरों को आ रही है जिनके रिटायरमेंट को 1 या 2 साल से अधिक हो गए हैं अब ऐसे में उनके लिए यह रकम लौट आना भारी साबित हो रहा है

 

LEAVE A REPLY