उत्तराखंड में 10 मार्च को यह तय हो गया था कि उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा चुनाव हारने के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक संकट खासकर सीएम को लेकर आ गया है अब ऐसे में जहां एक और मणिपुर उत्तर प्रदेश पंजाब और गोवा में साफ हो गया है कि प्रदेश की कमान कौन संभालेगा लेकिन उत्तराखंड में अभी भी सीएम कौन बनेगा इस पर मंथन चल रहा है भाजपा हाईकमान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जो विधायकों की राय लेंगे और आलाकमान को बताएंगे कि बीजेपी के विधायक इस नेता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं लेकिन ऐसे में राजनीतिक गलियारों में देहरादून से लेकर दिल्ली तक कई ऐसे महारथियों के नाम आ रहे हैं जो लगातार रेस में बने हुए हैं कि इनके सर सीएम का ताज सजेगा। कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक तो वही धन सिंह रावत का नाम भी तेजी से रेस में है कि सत्ता की कुर्सी इन महारथियों को मिल सकती है अब ऐसे में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी रेस में है लेकिन सबसे ऊपर अगर रेस की बात करें तो धामी ,धन सिंह रावत अजय भट्ट ,निशंक सबके नाम रेस में सबसे आगे दौड़ रहे हैं