उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से आज की सबसे बड़ी खबर आयी है…दरअसल ये खबर नर्सिंग संवर्ग.के पदों के सृजन को मंजूरी से जुड़ी है.. प्रदेश में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड यानी आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के पदों के सृजन को लेकर मंजूरी मिल गई है….कि राज्य में आईपीएचएस मानकों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन को बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा था, जिसके लिए अब नर्सिंग के पदों के सृजन को मंजूरी मिली है चिकित्सा इकाइयों में आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के हेल्थ फैसिलिटी के लिए पहले चरण में सीधी भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के लिए प्रथम चरण में सीधी भर्ती के उपचारिका( स्टाफ नर्स) (उपुनरीक्षित वेतनमान रुपए 9300 स- 34800 ग्रेड पे 4600) पुनरीक्षित वेतनमान रुपए44900-142400, वेतन level-7 में1020 नए अस्थाई पदों को सृजित करने की स्वीकृति दी गई है।
देहरादून डिस्ट्रिक्ट में 11 सरकारी अस्पतालों में 88 स्टाफ नर्स के नए पद,
पौड़ी जिले में 19 सरकारी अस्पतालों में 93 स्टाफ नर्स के नए पद
अल्मोड़ा जिले मे 26 सरकारी अस्पतालों में 104 स्टाफ नर्स के नए पद,
नैनीताल जिले में 19 सरकारी अस्पताल समेत 2 क्षय रोगाश्रम में 123 नए पद,
पिथौरागढ़ जिले में 18 सरकारी अस्पतालों में 61 स्टाफ नर्स के नए पद,
उधम सिंह नगर में 20 सरकारी अस्पतालों में 76 स्टाफ नर्स के नए पद,
बागेश्वर जिले में 11 सरकारी अस्पतालों में 30 स्टाफ नर्स के नए पद,
चंपावत जिले में 11 सरकारी अस्पतालों में 48 स्टाफ नर्स के नए पद ,
हरिद्वार जिले में 20 सरकारी अस्पतालों में 54 स्टाफ नर्स के नए पद ,
चमोली जिले में 18 सरकारी अस्पतालों में 37 स्टाफ नर्स के नए पद,
रुद्रप्रयाग जिले में 14 सरकारी अस्पतालों में 35 स्टाफ नर्स के नए पद ,
उत्तरकाशी में 17 सरकारी अस्पतालों में 46 स्टाफ नर्स के नए पद,
टिहरी जिले में 15 सरकारी अस्पतालों में 33 स्टाफ नर्स के नए पद,
वहीं प्रदेश में मौजूद आईसीयू यूनिट में 156 स्टाफ नर्स के नए पद,
वहीं प्रदेश में मौजूद ब्लड बैंकों में स्टाफ नर्स के 36 नए पद