पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव …बंगाल समेत 5 राज्यों में चुनावी शंखनाद

 

पश्चिम बंगाल :-8 चरणों में चुनाव होगा ,
27 मार्च को पहले चरण का मतदान ,
1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान,
6 अप्रैल तीसरा चरण का मतदान ,
10 अप्रैल चौथे चरण का मतदान ,
17 अप्रैल पाँचवे चरण का मतदान,
22 अप्रैल छठा चरण का मतदान,
26 अप्रैल सातवां चरण का मतदान ,
29 अप्रैल आठवा चरण का मतदान

असम :- असम में 3 चरणों में चुनाव ,27 मार्च को 47 सीटों के लिए ,1 अप्रैल 39 सीट और 6 अप्रैल को 40 सीट चुनाव

केरल;-6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होगा

तमिलनाडु:-6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होगा

पुडुचेरी :6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होगा

2 मई को पांचो राज्यों के चुनाव नतीजे आएंगे। ..

 

इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनावो को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है इस साल पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने है। .. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा इलेक्शन डीटेल के बारे में जानकारी दी है पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। 18.6 करोड़ वोटर 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कोरोना महामारी के मद्देनजर गाइडलाइंस का पालन करते हुए वोटिंग होगी और इसका समय एक घंटे बढ़ाया गया है। जमानत राशि ऑनलाइन जमा कराई जाएगी। सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया असम में इस बार 33 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे, तमिलनाडु में 88 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे। पश्चिम बंगाल में 1 लाख 1 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे। केरल में 40 हजारे से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे। पुदुचेरी 1500 से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे …इस बार चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवारों को समेत केवल 5 लोगों के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की अनुमति होगी इसके साथ ही विधानसभा चुनावों के दौरान पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सुरक्षाबलों को इन 5 राज्यों में तैनात किया जाएगा। संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है। ..


instagram türk takipçi satın al

LEAVE A REPLY