मलबा और लैंडस्लाइड के कारण उत्तराखंड में कई सड़कें बंद, देखें कौन कौन सी सड़कें बंद हैं,

उत्तराखंड में फ़िलहाल 193 सड़कें मलवा और बारिश के कारण बंद है जिसमें नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, डिस्टिक हाईवे और ग्रामीण सड़कों के साथ बॉर्डर रोड्स भी बंद है। जिन्हें लगातार खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लगातार बारिश के कारण ज्यादातर सड़कें बंद हुई है

19-08-2020 उत्तराखंड राज्य के जिलों से ली गई सूचना के अनुसार कुमाऊं तथा गढ़वाल परिक्षेत्र के जनपदों में बारिश हो रही है।

:-चार धाम मार्गों की स्थिति की डिटेल,

-NH-58 चमोली में कोहेड़, सोनला तथा पागलनाला पर बंद है।
-टिहरी में nh-58 तोता घाटी पर बंद है।
-केदारनाथ मार्ग रुद्रप्रयाग में भीरी तथा बांसवाड़ा पर बंद है।
-उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग डाबरकोर्ट पर बंद है।
-पिथौरागढ़ में घाट-पिथौरागढ़ मार्ग तथा तवाघाट-सोबला मार्ग बंद है।
-चंपावत में टनकपुर-चंपावत मार्ग सिन्यारी के पास बंद है।
-अल्मोड़ा में भतरोजखान-रामनगर मार्ग बंद है।
-टिहरी में कुमाल्डा चौकी से चंबा की ओर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
-NH107 केदारनाथ मार्ग रुद्रप्रयाग में सीतापुर रामपुर और मुनकटिया में अवरुद्ध है।

पिथौरागढ़ में अवरुद्ध सड़को की डिटेल
1.घाट पिथौरागढ मार्ग घाट से 50 मीटर आगे पिथौरागढ़ की तरफ
2.थल-मुंसयारी मार्ग हरड़िया में 3.अस्कोट-बलुवाकोट मार्ग लखनपुर गागरा में
4.जौलजीबी- मदकोट मार्ग चामी में भारी वाहनों के लिए अवरुद्ध
5.तवाघाट – पांग्ला मार्ग गस्कू और मलघट में, 6.मदकोट-मुनस्यारी मार्ग भारी वाहनों के लिए
7. ओखला – अस्कोट मार्ग घिनोरा में अवरूद्ध है।

LEAVE A REPLY