सांसद अनिल बलूनी ने किया पौड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्र, सैंजी गांव और नैठा बाजार का स्थलीय निरीक्षण,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपनी लोकसभा क्षेत्र पौड़ी के आपदा प्रभावित सैंजी गांव और नैठा बाजार (पाबौ, पौड़ी) का स्थलीय निरीक्षण किया। आपदा राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित नागरिकों, माताओं एवं बहनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।

सांसद अनिल बलूनी ने आपदा में प्रभावित लोगों को अग्रिम अर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा और सभी नागरिकों, माताओं एवं बहनों को आश्वस्त किया कि आपदा की इस विषम घड़ी में आपका बेटा, आपका भाई आप सभी के साथ मजबूती से खड़ा है। आपदा में क्षतिग्रस्त हुए घरों, सड़क और पुल को पुनः शीघ्र-अतिशीघ्र बनाया जाएगा और इसके अलावा भी हर सम्भव मदद पहुंचाने का कार्य करेंगे।

जिला प्रशासन को आपदा से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत प्रदान करने एवं पेयजल, विद्युत, सड़क और संचार जैसी मूलभूत सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपदा में हुए नुकसान का विस्तृत रिपोर्ट भी बनाने के दिशा-निर्देशों दिए।

जनपद पौड़ी के कलगडी गांव में फ्लैश फ्लड के कारण क्षतिग्रस्त हुए 20 मीटर स्पान के Steel Truss ब्रिज के पुनर्निमाण कार्य का निरीक्षण किया।

कलगडी पुल का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि इस पुल को बहुत जल्द आवागमन हेतु शुरू कर दिया जाएगा।

इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री  धन सिंह रावत और जिला अध्यक्ष  कमल किशोर रावत  भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY