रविवार को उत्तराखंड में 235 नए कोरोना मरीज के साथ 12 हजार का आंकड़ा पार

उत्तराखंड में रविवार यानी 16 अगस्त को 235 नए कोरोना के मरीज आए । तो वही 352 कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर भी गए,। स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 16 अगस्त को कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 152 लोगों की मौत हो चुकी है।उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 12175 हो गयी है वहीं उत्तराखंड में 8100 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है अभी भी उत्तराखंड में 3879 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 66.53 प्रतिशत हुआ है । तो वही अभी भी 14274 मरीजों के सैंपल के रिजल्ट आना बाकी है । अब तक उत्तराखंड में 229387 सैंपल नेगेटिव आए हैं रविवार को 3773 मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए हैं उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो  देहरादून में 8, उधम सिंह नगर में 38 ,उत्तरकाशी और चंपावत में दो दो, बागेश्वर में एक, टिहरी में 3 ,हरिद्वार में 366 ,और नैनीताल में 51 है वही पूरे राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 471 है

LEAVE A REPLY