जोशीले जोगिंदर सिंह का ट्रैफिक ड्यूटी करने का अलग ही अंदाज

 

किसी भी काम को बोझ  नहीं समझना चाहिए। बल्कि उस काम को खुश होकर इंजॉय कर के करना चाहिए वो फिर वह काम बोझ नहीं बल्कि उस काम को करने में मजा भी आएगा और आदमी इमानदारी से भी करेगा । यही बात उत्तराखंड के देहरादून में तैनात होमगार्ड जोगेंद्र सिंह के काम करने का तरीका भी यही है दरअसल देहरादून में ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले होमगार्ड जोगिंदर सिंह ट्रैफिक को अपने ही अंदाज में कंट्रोल करते हैं और ट्रैफिक ड्यूटी पूरी शिद्दत से निभाते हैं उत्तराखंड पुलिस के पेज पर #JosheeleJogendra नाम से है हैशटैग चल रहा है और इस वीडियो को जो भी व्यक्ति देख रहा है वह जोगिंदर सिंह की तारीफ करते हुए नहीं रुक रहा है

#JosheeleJogendra मिलिए होमगार्ड  जोगेंद्र सिंह से जो #UttarakhandPolice की ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं और देहरादून के सिटी हार्ट हॉस्पिटल के पास बहुत ही जोशीले और निराले अंदाज़ में ट्रैफिक ड्यूटी कर यातायात नियंत्रण करते हैं।

#videooftheday #dehradun #uttarakhand #salute

होमगार्ड जोगिंदर सिंह का यह वीडियो उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज से लिया गया है यह वीडियो इसलिए इतना चर्चित हो रहा है और लोग इसकी सराहना कर रहे हैं क्योंकि दिन भर गर्मी धूप बारिश में देहरादून के व्यस्त ट्रैफिक को टेंशन या फिर गुस्से में नहीं बल्कि मस्ती भरे अंदाज और इमानदारी के साथ कैसे किया जाता है यह होमगार्ड जोगिंदर सिंह बता रहे हैं सबसे बड़ी बात है कि  जब ट्रैफिक में फंसे लोग उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा और अंदाज देखते हैं तो हल्की सी चेहरे पर स्माइल आ जाती है । शायद सच ही कहा है कि हल्की सी मुस्कुराहट बड़े-बड़े विवाद और गुस्से को शांत कर देती है

 

LEAVE A REPLY