बजट सत्र में रखी गई आर्थिक सर्वेक्षण उत्तराखंड की रिपोर्ट 2020 21 की रिपोर्ट,

उत्तराखंड के  बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण उत्तराखंड वर्ष 2020 21 की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई,

उत्तराखंड राज्य में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई ,
उत्तराखंड राज्य में प्रति व्यक्ति आय 2019-20 में 20,2895 अनुमानित की गई है जबकि 2018-19 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय अनंतिम ₹191450 आंकी गई थी

वर्ष 2020 21 के बजट अनुमानों के अनुसार कुल राजस्व प्राप्तियां 42439 करोड़ है, जो कि वर्ष 2019 -20 पुनरीक्षित अनुमान के अनुसार 35502 करोड से 19.53 प्रतिशत अधिक है

प्रदेश का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के सापेक्ष 1 वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में 3.9 प्रतिशत था वर्ष 2019 में 2.63 प्रतिशत अनुमानित है

बैंकिंग व संस्थागत वित्त में राज्य में बैंकों का ऋण जमा अनुपात 50 है जो उधम सिंह नगर में सार्वजनिक 104 तथा रुद्रप्रयाग में सबसे कम 21 है

उत्तराखंड में 30 सितंबर 2020 तक राज्य में कुल 2370 बैंक शाखाओं का नेटवर्क है जिसमें 1134 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में 567 शाखाएं अर्थ शहरी क्षेत्र में तथा 699 शहरी क्षेत्र में स्थित है
47% से अधिक शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही है वही जनगणना 2011 के अनुसार प्रतीक्षा का औसत जनसंख्या 4256 है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 11271 है

सितंबर 2020 तक राज्य में प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 2808252 खाते खोले गए जिसमें 21 39010 यानी 76 .17 प्रतिशत खाताधारकों को रुपए डेबिट कार्ड जारी किए गए, तथा 2158 307 यानी 81. 2 6% खातों को आधार से जोड़ा गया,

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 1 मार्च 2020 से 30 सितंबर 2020 तक 1788 416 ग्राहकों को नामांकित किया गया,

जीएसटी लागू होने के उपरांत 1 जुलाई 2017 से 4 जनवरी 2021 तक की अवधि में कुल 1 18947 नए व्यापारिक पंजीकृत हुए इसके अतिरिक्त 63673 पंजीकृत व्यापारियों को वैट प्रणाली से जीएसटी में प्रवर्तित किया जा चुका है इस प्रकार 4 जनवरी 2021 तक राज्य में कुल पंजीकृत व्यापारियों की संख्या 1818 20 हो चुकी है,

वर्ष 2019 के दौरान आबकारी विभाग द्वारा 2729.15 करोड़ का राजस्व संग्रह किया गया. वर्ष 2020 21 मई 30 नवंबर 2020 तक निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 3461.37 करोड़ के सापेक्ष 2073.78 करोड का संग्रह किया जा चुका है आबकारी विभाग द्वारा संग्रह किए जाने वाले राज्य से उत्तराखंड राज्य को प्राप्त राजस्व का 18 से 19% के मध्य रहता है

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को कॉल 605072 क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं जिसमें से इस वित्तीय वर्ष में 40070 ने किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया

नमामि गंगे के अंतर्गत 488 .90 लाख रुपैया करते हुए 1.18 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया

उत्तराखंड कैंपा के अंतर्गत 8020.50 लाख रुपए व्यय करते हुए 19.46 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया,

रायका के अंतर्गत 3967.20 लाख रुपए व्यय करते हुए 5.44 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया

FSI रिपोर्ट 2019 के अनुसार उत्तराखंड राज्य का फॉरेस्ट कवर 24303 वर्ग किलोमीटर है, राज्य गठन के बाद 1161 1 किलोमीटर की वृद्धि हुई है

2006 की गणना में बाघों की संख्या 178 थी जो वर्तमान में बढ़कर 442 हो गई है और हाथियों की संख्या 2020 में बढ़कर 2026 हो गई है

राज्य में निर्मित सड़कों की कुल लंबाई 47000 किलोमीटर से अधिक है तथा प्रति लाख आबादी पर 428.58 किलोमीटर की सड़कें निर्मित है राज्य में ऑन रोड पंजीकृत वाहनों की संख्या 30 लाख से अधिक है,

LEAVE A REPLY