पूरन सिंह फर्त्याल को नोटिस में क्या कहा संगठन ने देखिये …..

उत्तराखंड भाजपा ने लोहाघाट से भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को नोटिस जारी किया है । जिसका जवाब विधायक को 7 दिन के अंदर देना होगा…

भाजपा के उत्तराखंड के लोहाघाट विधानसभा सीट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है इस नोटिस में भाजपा संगठन ने विधायक पूरन सिंह फर्त्याल से कहा है कि समय-समय पर सरकार और संगठन के विरोध ऐसे व्यक्तित्व समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिए जा रहे हैं जिससे न सिर्फ सरकार की बल्कि संगठन की छवि भी धूमिल हो रही है साथ ही आपके द्वारा सरकार का विधायक होने पर भी विधानसभा में नियम 58 के तहत कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाया गया यह आपका व्यवहार अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है
कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि उक्त विषयों का प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संज्ञान लिया गया है वह उनके निर्देश पर आपके उपरोक्त आकृतियों के कारण क्यों ना आपके विरोधी पार्टी संविधान की धारा 25 (घ ) पार्टी के वाद को मीडिया के समक्ष ले जाना और धारा 25(च ) पार्टी की प्रतिष्ठा को कम करने के उद्देश्य से कार्य करना के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण नोटिस प्राप्ति के 7 दिन के अंदर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड अथवा अधोहहस्ताक्षरी को प्रेषित करें यदि उपरोक्त आ अवधि में आपका स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ तो यह माना जाएगा कि आपको इस विषय में कुछ नहीं कहना तथा संतोषजनक उत्तर प्राप्त ना होने की स्थिति में आप के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

दरअसल उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीती 23 सितंबर को लोहाघाट से भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्‍याल ने टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग के टेंडर से संबंधित मामला उठाते हुए कार्यस्थगन (नियम-58) की सूचना दी। हालांकि, पीठ ने इसका संज्ञान नहीं लिया। अलबत्ता, विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधने में देर नहीं लगाई। विधायक पूरन सिंह फर्त्‍याल लंबे समय से टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग के टेंडर में घपले को लेकर मुखर हैं। पूर्व में वह इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और सीएम को पत्र भेज चुके हैं।


web site
web site
web site

LEAVE A REPLY