उत्तराखंड कौन कौन सी सड़कें बंद है और खुली है देखे ,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

27.08.2020 को उत्तराखंड के जिलों से ली गई सूचना के अनुसार सभी जनपदों में बादल छाए हुए हैं।

चार धाम मार्गों की स्थिति

:-ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 तोता घाटी एवं गौचर, क्षेत्रपाल, नंदप्रयाग के पास हिलेरी पार्क, लामबगड़ तथा पागलनाला में मलवा आने के कारण जो मार्ग अवरुद्ध था वह खुल चुका है।

:-ऋषिकेश- केदारनाथ 107 राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा के पास मलवा आने के कारण जो अवरुद्ध था अब खुल चुका है।

:-उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि गंगोत्री मार्ग जो बंदरकोट में अवरूद्ध था, खुल चुका है ।
अब उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग कहीं भी अवरुद्ध नहीं हैं।

:-ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 बंदर कोट एवं जनपद टिहरी के अंतर्गत चाचा भतीजा होटल नरेंद्र नगर के पास मलबा आने से जो मार्ग अवरुद्ध था वह खुल चुका है।

शेष चारधाम यात्रा मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।

:-कर्णप्रयाग थराली – राष्ट्रीय राजमार्ग
कुलसारी- नारायणबगड़ के बीच हर्मनी एवं थराली-कुलसारी के बीच मलियापौड़ स्थान पर बंद है।

:-पिथौरागढ़ में तवाघाट- सोबला मार्ग खेत में ,
अस्कोट- जौलजीबी मार्ग लखनपुर में ,
जौलजीबी – मदकोट मार्ग, जौलजीबी – बलुवाकोट मार्ग पिलखोला में,
थल-मुनस्यारी मार्ग हरड़िया में अवरुद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here