माॅडल होगा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का भवन- धन सिंह रावत

 

आई.टी पार्क परिसर देहरादून में निर्माणाधीन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का भूकंपरोधी बहुमंजिला भवन एक माॅडल के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिस पर भूकम्प का कोई असर नहीं होगा। भवन का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय भूकंपरोधी तकनीकि से किया जा रहा है। यह बात आपदा प्रबंधन एवं पूर्नवास मंत्री डाॅ धनसिंह ने मीडिया को जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्तराखण्ड डिजास्टर रिकवरी परियोजना के तहत आई.टी पार्क परिसर में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (usdma) के एक बहुमंजिला भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय भूकंपरोधी मानको को पूर्ण करता है। इसके निर्माण हेतु लगभग 67 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है, जो कि विश्व बैंक वित्त पोषित योजना के तहत है, यह भवन पूरे राज्य में एक माॅडल होगा तथा सभी सुविधाओं से लैस होगा। विभागीय मंत्री डाॅ. रावत ने आज मौके पर पहुंच कर यू0एस0डी0एम0ए0 के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया, उन्होने मौके पर ही विभाग के भवन निर्माण इकाई के अधिकारियों को मार्च 2022 तक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। मौके पर मौजूद आपदा प्रबंधन भवन निर्माण इकाई के डी पी एम इंजीनियर विकास बर्तवाल ने बताया कि, भवन पूर्ण रूप से भूकम्प रोधी होगा जिसकी अधिकांश निर्माण सामग्री एवं तकनीकी अमेरिका से ली जा रही है तथा जिसकी गुणवत्ता जांचने हेतु वैज्ञानिकों की एक समिति भी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि भवन को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है, जिसमे बेसमेंट के अतिरिक्त 6 तल हैं, इसे 4 स्टार ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। इस भवन में LRB तथा SFCO तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, इस भवन में स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेन्टर तथा बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम का प्रावधान किया गया है। इस भवन में प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री सहित सीईओ के रूप में मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था होगी। इससे पूर्व विभागीय मंत्री डॉ रावत ने राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण कर SDRF द्वारा कोविड 19 के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। डॉ. रावत ने SDRF जवानों द्वारा इस महामारी में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए, उन्हें समाज का प्रहरी बताया। उन्होंने कहा कि, सभी के सहयोग से इस कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई को हम जीतेंगे, जिसके लिए सजगता, सतर्कता और सावधानी ही हथियार है।

LEAVE A REPLY