आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑल आउट वॉर का आह्वान है तिरंगा यात्रा- अनिल बलूनी

 

गढ़वाल, 17 मई। गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने  रुद्रप्रयाग, पौड़ी और कोटद्वार में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया और पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में देश के जांबाज जवानों के शौर्य को नमन किया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की भूरि-भूरि सराहना की।

इन कार्यक्रमों में उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद  महेंद्र भट्ट, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, सेना के कई पूर्व अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

तिरंगा यात्रा से रुद्रप्रयाग, पौड़ी और कोटद्वार का आसमान ‘भारत माता की जय’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद’ के नारों से गुंजायमान हो उठा। यात्रा में शामिल हर किसी के होठों पर ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान में तबाही और भारतीय सेना की वीरता की ही कहानियां थी।

तिरंगा यात्रा में शामिल नागरिकों को संबोधित करते हुए बलूनी ने कहा कि यह तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। उत्तराखंड की यह वीरभूमि सदियों से राष्ट्रभक्ति की मिसाल रही है। पौड़ी, कोटद्वार और रुद्रप्रयाग की जनता ने आज यह सिद्ध कर दिया कि देश की रक्षा करने वालों के प्रति उनका सम्मान अटूट है। सभी देशवासियों ने आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध उठाए गए कड़े कदमों की सराहना की।

सांसद बलूनी ने कहा पुलवामा आतंकी हमले के बाद जब पूरा देश गुस्से में था, तब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था, ‘हम अपने वीर जवानों की शहादत का बदला लेंगे।’ हमारे जांबाज़ सैनिकों ने यह साबित कर दिखाया कि भारत अब चुप रहने वाला नहीं, बल्कि हर वार का सटीक जवाब देने वाला देश है। पाकिस्तान को उसी की ज़ुबान में जवाब दिया गया। ये पराक्रम पूरे राष्ट्र का आत्म बल है।

गढ़वाल सांसद ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री  ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड तथा पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। अब गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। हमने 9 पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने, पाकिस्तान के 11 एयरबेस, रडार और एंटी मिसाइल सिस्टम को तबाह कर दिया था, इसलिए हमने पाकिस्तान की गुहार पर गोलीबारी रोकी है लेकिन ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। सिंधु जल समझौता रद्द है और पाकिस्तान से ट्रेड भी बंद ही है।

गढ़वाल सांसद ने कहा कि गढ़वाल की भूमि ने देश को पहले और दूसरे सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) देने का गौरव प्राप्त किया है, जो यहां की सैन्य परंपरा और राष्ट्रीय सेवा की भावना को दर्शाता है। यह भूमि वीरों की भूमि है। यहां के नौनिहालों को चाहिए कि वे इस परंपरा को आगे बढ़ाएं, सेना में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा करें और देश के लिए गर्व का कारण बनें।

अनिल बलूनी ने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि सभी युवा गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को हमारी सेना के अद्वितीय शौर्य और बलिदान की गाथाएं बताएं। यही वह समय है जब हमें अपने राष्ट्र के रक्षकों का मनोबल और ऊंचा करना है। आज जिस तरह से सभी ने तिरंगा लेकर यह मार्च निकाला, वह सेना के प्रति सम्मान का एक ऐतिहासिक संदेश है।

LEAVE A REPLY