उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पोसिटिव हो गए हैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं तीरथ सिंह रावत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है डॉक्टरों की निगरानी में मैंने इसमें को आइसोलेट कर लिया है तीरथ सिंह रावत ने लिखा है कि आप में से जो भी लोग कुछ दिनों पहले मेरे संपर्क में आए हैं वह भी अपनी जांच करवा लें और आइसोलेट हो जाएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पोसिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है हालांकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को रामनगर में इंटरनेशनल फॉरेस्ट डे के कार्यक्रम में शामिल हुए थे उस दौरान वहां पर उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद थे इसके साथ ही फॉरेस्ट के कई बड़े अधिकारी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे सूत्रों के मुताबिक सभी लोगों को कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए कहा गया है इसके साथ ही मुख्यमंत्री के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इससे पहले दिल्ली भी वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से जिन लोगों ने दो-तीन दिन पहले मुलाकात की है उन सभी लोगों को भी सूत्रों के मुताबिक आइसोलेट होने को कहा गया है हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले व्यक्ति कितने हैं और किन लोगों को फौरी तौर पर आइसोलेट करने के लिए कहा गया है
वहीं अगर कोरोना के संक्रमित होने के मामले की बात करें तो उत्तराखंड में तेजी से कोरोना संक्रमण चल रहा है रविवार को ही उत्तराखंड में 137 नए कोरोना पोसिटिव मरीजों के मामले सामने आए थे ऐसे में देश के कई राज्यों में एक बार दोबारा से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसको लेकर सभी राज्य सरकारें एहतियातन सुरक्षा बरत रही है