लोक पर्व फूल देई को अपने घर में मनाए:-अनिल बलूनी

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहाड़ के त्योहार और संस्कृति को लेकर हमेशा लोगों को प्रेरित करते नजर आते हैं। 14 मार्च को उत्तराखंड के लोक पर्व फूल देई को लेकर सांसद अनिल बलूनी ने लोगों से कहा है कि वो लोक पर्व फूल देई को अपने घर में मनाए। इस त्यौहार में घर की छोटी बच्चियां घर की देहरी पर फूल और चावल डालती है और घर वालों के लिए मंगल कामना करते हैं जिसमें उन्हें उपहार स्वरूप पैसे या गिफ्ट दिए जाते हैं। सांसद बलूनी का कहना है कि पहाड़ की परंपराएं और लोक पर्व हमें आपस में भी जोड़ती है इसलिए सभी को इन शहरों को मनाना चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here