उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहाड़ के त्योहार और संस्कृति को लेकर हमेशा लोगों को प्रेरित करते नजर आते हैं। 14 मार्च को उत्तराखंड के लोक पर्व फूल देई को लेकर सांसद अनिल बलूनी ने लोगों से कहा है कि वो लोक पर्व फूल देई को अपने घर में मनाए। इस त्यौहार में घर की छोटी बच्चियां घर की देहरी पर फूल और चावल डालती है और घर वालों के लिए मंगल कामना करते हैं जिसमें उन्हें उपहार स्वरूप पैसे या गिफ्ट दिए जाते हैं। सांसद बलूनी का कहना है कि पहाड़ की परंपराएं और लोक पर्व हमें आपस में भी जोड़ती है इसलिए सभी को इन शहरों को मनाना चाहिए।