लगता है भाजपा उत्तराखंड में आम चुनाव पहले करवाएगी :-हरीश रावत ,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

उत्तराखंड में 2022 में आम चुनाव होने हैं लेकिन 2021 में जिस तरीके से भाजपा ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन किया है उसे कई राजनीतिक अनुमान और आशंकाएं लगनी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा उत्तराखंड में समय से पूर्व आम चुनाव करवा सकती है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता तेजी से उत्तराखंड में कम हुई है और जिस तरीके से चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री को बदला गया है उससे बहुत सारी आशंकाएं लग रही है कि बीजेपी मुख्यमंत्री को उपचुनाव ना लड़वाये समय से पूर्व 6 महीने पहले ही राज्य को आम चुनावों में झोंक दें।

 

 

अब इसकी वजह जरूर जानी होगी कि क्यों हरीश रावत ने यह बयान दिया है इसके पीछे वजह यह है कि अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट खाली है क्योंकि सल्ट विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है अब ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पास एक ऑप्शन यदि बसता है कि वह सीधा इस सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दावा है कि बीजेपी के अंदर खाने जिस तरीके गुड बाजी सामने आई है तो उससे इस सीट पर उपचुनाव में हार का खतरा बीजेपी के लिए मंडरा रहा है ।हरीश रावत ने कहा कि मुझे नही लगता है भाजपा सल्ट सीट पर उप चुनाव करवाएगी ।हरीश रावत ने कहा कि अगर उप चुनाव कराने की भाजपा में हिम्मत होती तो मुख्यमंत्री निशंक होते या फिर अजय भट्ट होते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा चुनाव में हार के डर से बीजेपी ने इन लोगों को मुख्यमंत्री नहीं बनाया है और बीजेपी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद और उससे पहले लोकप्रियता खो चुकी है हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा है कि बीजेपी में जिस तरीके से राजनीतिक उठापटक चल रही है उससे राज्य उपचुनाव की तरफ नहीं बल्कि आम चुनाव की तरफ बढ़ रहा है और लगता है कि राज्य में पहले ही आम चुनाव हो जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here