उत्तराखंड में 293 कोरोना के नए मरीज,देहरादून 171और हरिद्वार में 70 मरीज आये

देहरादून:-उत्तराखंड में 31 मार्च को उत्तराखंड में 293 कोरोना के नए मरीज आये है । तो वही 118 लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं  31 मार्च 2021 को 04 मरीज की कोविड-19 से  मौत हुई है । इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 से रिकवर परसेंटेज की बात करें तो 95.10 प्रतिशत है

उत्तराखंड में अब तक 100411 को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रही है और 95330 कोविड-19 अब तक ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में अबतक 1717 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है । 31 मार्च को 11061 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है इसी के साथ 15743 लोगों की रिपोर्ट 31 मार्च को भेजी गई है अगर 9954 लोगों के कोविड रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट देखी जाए तो रुद्रप्रयाग में 0,अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 1, ,चमोली में 2 और चंपावत में  0  तो वही देहरादून में 171लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में 70  ने कोविड-19 के मामले आए। इसी तरह से नैनीताल में 21 पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 16, उत्तरकाशी में 1,

वहीं आ गए पूरे उत्तराखंड में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लेकर 1713 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है । जिलेवार देखा जाए तो लोगों की मौत के आंकड़े इस तरह से है अल्मोड़ा में 26 बागेश्वर में 17 चमोली में 15 चंपावत में 9, देहरादून में 979, हरिद्वार में 164, नैनीताल में 238 ,पौड़ी गढ़वाल में 60 ,पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 ,टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 118 ,उत्तरकाशी में 17,

 

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों (केस लोड) की संख्‍या आज 5,52,566 पहुंच गई।यह कुल पॉजिटिव मामलों का 4.55 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों (केस लोड) में 11,846 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में पांच राज्‍यों – महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाबतथा छत्‍तीसगढ़ का योगदान 79.30प्रतिशत है तथा देश के कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 61प्रतिशत है।

ऐसे में लगातर कोरोना के मामले बढ़ते देख उत्तराखंड राज्य ने भी अपने यहाँ SOP जारी की है और उत्तराखंड आने वाले लोगों को  72 घंटे कोरोना जाँच की  नेगिटव रिपोर्ट जरुर लेन के लिए कहा है

LEAVE A REPLY