केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर होंगी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती, अटल उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य को मिलेगी पावर

190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय में रिक्त पदों पर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्य अब अपने यहां शिक्षकों की तैनाती कर सकते हैं दरअसल केंद्रीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पास यह पावर दी जाती है कि वे अपने यहां रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर सकते हैं जिससे जल्द से जल्द शिक्षकों की तैनाती होती है और छात्रों का शिक्षा का भी नुकसान नहीं होता है अब इसी तरह से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने आप रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर सकेंगे। शिक्षकों की तैनाती समेत कई मुद्दों को लेकर विधानसभा देहरादून स्थित अपने कार्यालय में
प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, मंत्री, अरविन्द पाण्डेय ने प्रदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की।
बैठक में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को के मामलों में निर्देशित किया ।जिसमे आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ होने वाले अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर पूर्णतः शिक्षकों की तैनाती के सम्बन्ध में केन्द्रीय विद्यालयों की शैली पर नियमावली बनाने हेतु निर्देश दिए इसके साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने नवीन शैक्षणिक सत्र में राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को शीघ्र ही निःशुल्क पुस्तक दिए जाने के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं वही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के अंतर्गत निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालय के संचालन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के उद्घाटन के संबंध में ।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड में एक परिसर एक विद्यालय (One Campus One School) कांसेप्ट पर भी बात की और निर्देशित किया। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में और नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सहित कई मुद्दों प्रधानाचार्यों की तैनाती के सम्बन्ध में बात हुई ।

LEAVE A REPLY