14 फरवरी को होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में आम से लेकर खास प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं से अपना नामांकन दाखिल किया।हरीश रावत ने कहा कि वह लालकुआं वालों के दिल में है। इसी वजह से वह यहां आए हैं। भाजपा कभी भी लोगों को अपने दिल में नहीं रखती है। उन्होंने कहा कि विकास ठप है। जनहित के कोई भी काम नहीं हुए।