देहरादून:-उत्तराखंड में 04 अप्रैल को उत्तराखंड में 550 कोरोना के नए मरीज आये है । तो वही 148 लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं 04 अप्रैल 2021 को 02 मरीज की कोविड से मौत हुई है । इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोविड से रिकवर परसेंटेज की बात करें तो 93.85 प्रतिशत है
उत्तराखंड में अब तक 102264 को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रही है और 95973 कोविड- अब तक ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में अबतक 1727 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है । 04 अप्रैल को 34568 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है इसी के साथ 30179 लोगों की रिपोर्ट 04 अप्रैल को भेजी गई है अगर 30422 लोगों के कोविड रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखंड में जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट देखी जाए तो रुद्रप्रयाग में 1,अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 8, ,चमोली में 2 और चंपावत में 8 तो वही देहरादून में 221लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में 173 ने कोविड के मामले आए। इसी तरह से नैनीताल में 55 पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 5, टिहरी में17 , उधम सिंह नगर में 23, उत्तरकाशी में 9
वहीं आ गए पूरे उत्तराखंड में कोविड- से मरने वालों की संख्या लेकर 1725 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है । जिलेवार देखा जाए तो लोगों की मौत के आंकड़े इस तरह से है अल्मोड़ा में 26 बागेश्वर में 17 चमोली में 15 चंपावत में 9, देहरादून में 986, हरिद्वार में 166, नैनीताल में 239 ,पौड़ी गढ़वाल में 60 ,पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 ,टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 118 ,उत्तरकाशी में 17,
उत्तराखंड में बढ़ते मामले के कारण सरकार ने कोरोना टेस्टिंग में तेजी कर दी है जिसके बाद उत्तराखंड में मामले बढ़ते जा रहे है अब ऐसे में लोगों को भी नियम का पालना करना जरुरी होगा। . वही देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है , कई राज्यों में इस मामले में कई कड़े कदम उठाये है ..हरिद्वार कुम्भ में स्नान के लिए कई कोविड की नेगिटिव रिपोर्ट लानी जरुरी है