उत्तराखंड में हो भूमि सुधार, विकसित हो नए पर्यटक स्थल, सीएम तीरथ को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सुझाव

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक पत्र के माध्यम से सुझाव दिए हैं इस सुझाव में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि पिछले दिनों बनाए गए विकास प्राधिकरण में संशोधन आवश्यक है और इसे व्यावहारिक बनाना चाहिए जिससे जनता को अनावश्यक कसना सहन करना पड़े दूसरा सुझाव राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यह दिया है कि प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों को सशक्त बनाना तथा उनकी नियमित देखरेख से लाभ मिलेगा अल्मोड़ा और रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज शीघ्र शुरू हो इसकी भी व्यवस्था करनी होगी

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश बनने के 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी हम भूमि सुधार नहीं कर पाए हैं वहां विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि को आवश्यकता से अधिक वर्गों में बांटा गया है तथा संयुक्त खातों के कारण जनता को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस दृश्य से तत्काल एक भूमि सुधार आयोग का गठन करना चाहिए इसके लिए उत्तराखंड पर्वतीय व मैदानी दोनों क्षेत्रों की भौगोलिक और वर्तमान पूर्व राजस्व संबंधी नियमों की वृद्ध जानकारी रखने वाले वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारी व अधिवक्ता उत्तराखंड में उपलब्ध है

तो वही उत्तराखंड तीर्थाटन व पर्यटन के लिए देश-विदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है केंद्र की मोदी सरकार के पर्वतीय अंचलों तक रेल पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है चारधाम यात्रा मार्ग और ऑल वेदर मार्गो से यातायात सुगम होने वाला है किंतु प्रदेश में स्वच्छता व स्वास्थ्य की ओर ध्यान न दिए जाने तथा अनियमितता व अवस्थित आवासीय निर्माणों के कारण सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य संपदा के होते हुए भी प्रदेश एक आदर्श पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नहीं हो पाया है इस दृष्टि से सभी राजनीतिक सामाजिक और विचार 1 नागरिकों का सहयोग व उनकी सहभागिता बढ़ाकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के रूप में विकसित करने के प्रयास होने चाहिए

राज्यपाल कोश्यारी ने पत्र में लिखा है कि उत्तराखंड तीर्थ व पर्यटक स्थलों को मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित करने का सुझाव देते हुए कहा है कि गैर सेंड चौखुटिया बड़कोट नौगांव लाखामंडल धारी मुक्तेश्वर रामगढ़ जैसे अन्य प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर क्षेत्रों का विकास ख्यातनामा टाउन प्लानर या विदेशी विशेषज्ञों की मदद से किया जाना चाहिए राज्यपाल कोश्यारी ने बैजनाथ गरुड़ सोमेश्वर लाधिया बागेश्वर कपकोट घाटी चौखुटिया विज्ञापन मासी तथा टीवी की बाल गंगा घाटी जैसे उपजाऊ क्षेत्रों को कृषि व बागवानी के लिए सुरक्षित रखने पर विचार करने का सुझाव पत्र में दिया गया है

LEAVE A REPLY