निर्वाचन से पहले ही दलबदल करवाने की यह घोषणा लोकतंत्र के लिए एक बड़ी भारी चेतावनी-हरीश रावत

उत्तराखंड में 2022 में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला 10 मार्च को हो जाएगा। अब सरकार किसकी बनेगी इसका फैसला तो 10 मार्च को होगा लेकिन कुछ बयान ऐसे आ रहे है  | जिससे उत्तराखंड में राजनीती गरमा है बीजेपी के वर्तमान विधायक महेंद्र भट्ट ने जिस तरह से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया और कांग्रेस के विधायकों के भी बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही उसके बाद उत्तराखंड की राजनीति में हल्ला मचा हुआ है ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महेंद्र भट्ट के बयान पर बड़ा सवाल खड़ा किया है

हरीश रावत ने  लिखा

भाजपा के निवर्तमान विधायक की एक सार्वजनिक स्वीकारोक्ति अत्यधिक शर्मनाक है। उन्होंने दावा किया है कि दूसरी पार्टियों के निर्वाचित होने की प्रतीक्षारत उम्मीदवारों से उनकी पार्टी द्वारा संपर्क साध लिया गया है, तो निर्वाचन से पहले ही दलबदल करवाने की यह घोषणा लोकतंत्र के लिए एक बड़ी भारी चेतावनी है। इतनी ही बड़ी चेतावनी है विधायक खरीदो अभियान के एक सिद्धहस्त भाजपाई नेता का उत्तराखंड आगमन! बंगाल में भी इन्होंने इसी तरीके की खरीद-फरोख्त की, पीटे भी। बिहार में भी इसी तरीके की खरीद-फरोख्त कोशिश की और पीटे भी, हौसला इनका बड़ा 2016 में उत्तराखंड में की गई खरीद-फरोख्त के बाद। अब फिर से ये पुराना शातिर खिलाड़ी उत्तराखंड पहुच चुका है। मैं कहना चाहता हूं कि उत्तराखंड के लोकतंत्र पहरूवो सावधान, कांग्रेस तो सावधान है ही है।

LEAVE A REPLY