उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की 14 सितंबर परीक्षा,डेट शीट जारी की गई

:-उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने सितंबर में होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है 14 सितंबर से परीक्षाएं होंगी जिसमें सर्टिफिकेट डिप्लोमा प्रोग्राम, बैचलर डिग्री प्रोग्राम्स फाइनल ईयर, मास्टर डिग्री फाइनल ईयर एंड पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्रोग्राम्स की डेटशीट जारी की गई है

इसमें मास्टर डिग्री फाइनल ईयर और पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्रोग्राम की परीक्षाएं 14 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी,दिन में 1 बजे से 3 बजे तक ।

-बैचलर डिग्री प्रोग्राम फाइनल ईयर की परीक्षाएं 14 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित होंगी,सुबह 9:30 से 11:30 तक होगी,

-सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा प्रोग्राम की परीक्षाएं 14 सितंबर से 28 सितंबर आयोजित की जाएंगी, सुबह 9:30 से 11:30 तक होगी,

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के शेड्यूल के मुताबिक :-
1:-कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन किया गया है जिसमें परीक्षा अवधि मात्र 2 घंटे की होगी तथा प्रश्न पत्र के खंड ‘क’ से ‘दो’ व खंड ‘ख’ से ‘चार’ तक प्रश्नों का उत्तर देना होगा ।

2:- परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित प्रश्न कोर्ट के आधार पर ही परीक्षा दे गलत विषय कोर्ट की परीक्षा देने पर उक्त विषय की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा तथा परीक्षार्थी को उक्त विषय में अनुपस्थित माना जाएगा

3:-विश्वविद्यालय द्वारा उक्त परीक्षा समय सारणी में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है

4:-प्रश्न पत्रों की क्रमबद्धता की गारंटी नहीं दी जा सकती है

5:-परीक्षार्थियों के दो प्रश्न पत्र एक की तिथि एवं एक ही पाली में पड़ने पर वह किसी एक प्रश्न पत्र में आगामी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं इस प्रस्तुति में उस प्रश्न पत्र का शुल्क आगामी परीक्षा शुल्क में समायोजित कर लिया जाएगा

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी ने बताया कि उत्तराखंड शासन के निर्देशों के अनुरूप विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 14 सितंबर से होंगी मंगलवार को परीक्षा समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.uou.ac.in/ पर अपलोड कर दी जाएगी उन्होंने बताया कि राज्य के सभी डिग्री कॉलेज में मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र या परीक्षा केंद्र हैं परीक्षा के दौरान सभी को कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

LEAVE A REPLY