शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के लिए नहीं किया जाएगा स्कूल आने के लिए बाध्य

कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत विद्यालयों के बंद रहने के फलस्वरूप शिक्षकों को ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए स्कूल में उपस्थित होने के लिए बाध्य यानी मजबूर नहीं किया जा सकता शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने एक आदेश जारी किया है जिसमें साफ लिखा है कि वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में 20 अप्रैल 2021 को स्कूल बंद किए गए है जिसके फलस्वरूप विद्यालयों में शिक्षण कार्य ऑनलाइन और अन्य संचार माध्यमों से किया जा रहा है संज्ञान में आया है कि ऑनलाइन शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होने के लिए बाध्य किया जा रहा है जिससे कोविड-19 के अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन होने की संभावना है आदेश में साफ लिखा है वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत ऑनलाइन शिक्षण हेतु शिक्षकों को घर से पढ़ाने यानी अध्यापन कार्य करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित विद्यालय सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण की संभावना को न्यूनतम किया जा सके

LEAVE A REPLY